14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सातों प्रखंड में आगामी 09 नवंबर तक लाभुकों का बनाया जाएगा गोल्डन ई कार्ड

आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के कुल 3.45 लाख पात्र परिवारों में से 2.41 लाख परिवार को आच्छादित किया जा चुका है.

जिले में निर्धारित लक्ष्य में से 05 लाख 15 हजार लाभुकों का बनाया जा चुका है गोल्डन ई कार्ड किशनगंज.केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले के कुल 3.45 लाख पात्र परिवारों में से 2.41 लाख परिवार को आच्छादित किया जा चुका है. जिसमें वर्तमान में कुल पांच लाख 15 हजार लाभुकों का कार्ड बनाया जा चुका है. निर्धारित लक्ष्य में से शेष बचे लाभुकों का गोल्डन ई. कार्ड बनाने के लिए 04 नवम्बर से 10 नवंबर तक छठ महापर्व के विशेष अवसर पर प्रवासी लोगो के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर सीएससी संचालकों के द्वारा शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई. कार्ड बनाया जाएगा.

जिलाधिकारी ने सभी किशनगंज वासियों से गोल्डन ई. कार्ड बनवाने की अपील की है

डीएम विशाल राज ने बताया कि 04 से 10 नवंबर तक आयोजित हो रहे आयुष्मान शिविर के दौरान पंचायत स्तर पर जिले के सभी 125 पंचायतों में शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई कार्ड बनाया जाएगा. प्रखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने और वितरण की देखरेख प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर लाभुकों को चिह्नित करने के लिए प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता और जीविका के अधिकारी और कर्मचारी को लाभुकों की सूची सौंप दी गई है. साथ हीं, इस कार्य में आईसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका से भी लाभुकों को चिह्नित करते हुए गोल्डन कार्ड बनवाने और वितरण करने में सहयोग की अपील की गई है. वहीं डीएम ने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिन्होंने गोल्डन ई कार्ड नहीं बनवाया है वे अपने निकटवर्ती शिविर में पहुंच कर कार्ड अवश्य बनवाएं.

आयुष्मान भारत गोल्डन ई. कार्ड बनाने को ले लाभकों को किया जा रहा है जागरूक

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत गोल्डन ई कार्ड बनाने को ले लाभुकों को जागरूक करने के लिए ई. रिक्शा जागरूकता रथ के माध्यम से माइकिंग की जा रही है. इस जागरुकता रथ से जिले के किशनगंज जिले के सभी 125 पंचायतों में घूम-घूमकर माइकिंग के जरिये गोल्डन कार्ड बनाने को ले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि गोल्डन कार्ड बनाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके.

जिले के सभी 125 पंचायतों में शेष बचे सभी लाभुकों का गोल्डन ई. कार्ड बनाया जाएगा

आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने बताया ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 20 हजार से अधिक पात्र लाभार्थी निशुल्क इलाज प्राप्त कर चुके है. जिले के सभी 125 पंचायतों में कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक किया जायेगा. वहीं लाभुकों को व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री के दवारा प्रेषित पत्र मुहैया कराने की जानकारी देते हुए कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. साथ ही, परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है. आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा.

आर्थिक- सामाजिक जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति- जनजाति परिवार, किसी परिवार के दिव्यांग सदस्य, जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो, जिसके घरों की दीवारें कच्ची हो, जो भूमिहीन परिवार हो या फिर ऐसा परिवार जिसमें कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं हो, ऐसे सभी परिवार के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों और एक सूचीबद्ध निजी अस्पताल मंर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध है. लाभार्थी टॉल फ्री नंबर 14555/ 104 पर अपनी पात्रता जानने के लिए कॉल कर सकते हैं. इस अभियान के दौरान लाभार्थी का सत्यापन (वेरिफिकेशन) भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें