मृतक के परिजनों से मिले पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, सरकारी मुआवजा दिलावाने का दिया भरोसा
बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची समेत एक मवेशी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत के बाद ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी
ठाकुरगंज . ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के झाला पासवान टोला में मंगलवार की सुबह बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची समेत एक मवेशी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत के बाद ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. बताते चले इस घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के इनकी मौत हुई है. विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. वही घटना के 24 घंटे बाद भी पीड़ित परिवार से मिलने अंचलाधिकारी के नहीं आने पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व विधायक ने एसडीओ किशनगंज से फोन पर हालात की जानकारी दी. एसडीओ लतीफ उर रहमान के द्वारा पूर्व विधायक गोपाल कुमार को यह भरोसा दिलाया गया कि यथाशीघ्र वह मृतक के परिजन से मिलकर उन्हें मुआवजा देने की पहल की जायेगी. बताते चले पासवान टोला की 15 वर्षीय प्रिया कुमारी पिता रंजित पासवान अपनी मवेशी को चराने के लिए मंगलवार की सुबह खेत गई थी . घर आकर उसने देखा कि उसकी मवेशी गिरकर छटपटा रही है. आनन फानन में वह दौड़ते हुए अपने मवेशी को बचाने के लिए दौड़ी तब तक बिजली की चपेट में आने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना को देख रहे गांव की ही रीता कुमारी, रूपम देवी आदि उसे बचाने के लिए उस और दौड़े जिसमें रीता देवी भी बुरी तरह झुलस गई. जिसे बेहतर इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है