किशनगंज.किशनगंज भाजपा के जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से गोपाल मोहन सिंह मनोनीत किए गए है. मंगलवार को शहर के मझिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने इसकी घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के अंतिम चरण में जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से गोपाल मोहन सिंह के नाम की घोषणा की गयी.
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. उसके बाद वंदे मातरम का गायन किया गया. वहीं कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, महामंत्री बिजली सिंह, मनीष सिन्हा, हरि राम अग्रवाल सहित अन्य लोगों द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में नवमनोनीत जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह का माला पहना कर सम्मान किया गया और नेताओ ने उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम में मंच संचालन लखन लाल पंडित ने किया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी सुरेश यादव, प्रदेश प्रभारी दीपक प्रकाश, आलोक भगत , ज्योति कुमार सोनू, अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, विशाल कुमार उर्फ डब्बा, दुर्गा कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.क्या कहा नवमनोनीत भाजपा जिलाध्यक्ष ने
नवमनोनीत अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसका ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा. विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को धारदार और मजबूत बनाना प्राथमिकता होगी.मंत्री ने कहा
इस अवसर पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आज नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की गई है और यहां संगठन के कार्य को और बढ़ाए जाने की जरूरत है. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में हो रहे खर्च को लेकर सवाल खड़ा करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री श्री सिंह ने तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया है और उन्हें कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास एक ही काम है सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना. उन्होंने कहा कि जब अखबार में उनका बड़ा बड़ा फोटो छपता था तो ठीक था अब उनके सीने में दर्द हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है