किशनगंज.जिले के घर-घर में गोवर्धन पूजा शनिवार को हर्षोल्लास से की गई. पशुपालकों ने अपनी पशुओं को रंगों से सजाया. इस दिन पशुओं की रस्सी भी बदली जाती है. पशुओं को सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. इसके लिए कई दिन पूर्व से ही गोवर्धन पूजा की तैयारी हो रही थी. इस साल गोवर्धन पूजा का पर्व 14 नवंबर को मनाया जा रहा है. ब्रज से शुरू हुई गोवर्धन पूजा पूरे देश में उत्सव की तरह मनाई जाती है. गोवर्धन पूजा के दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा करते हैं. गोवर्धन पूजा दीपावली के अगले दिन मनाने की परंपरा है लेकिन तिथि में अंतर के कारण इस बार दीपावली के दूसरे दिन मनाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है