23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती विद्या मंदिर में राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत, बच्चों व शिक्षकों के साथ किया संवाद

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वे शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पहुंचे.

छात्रों में पुस्तकें पढ़ने की हो रही रूचि कम, ध्यान दें शिक्षक व अभिभावक – राज्यपाल किशनगंज.बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वे शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय पहुंचे. वहां पहुंचने पर विद्यालय परिवार के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उनका पारंपरिक तरीके से पूर्ण गणवेश में स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय स्थित मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पूजा की. वहीं विद्या मंदिर प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के विद्यालय भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं से बात की और विद्या मंदिर में ही आयोजित प्रबुद्ध जनों की बैठक में भी वे शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर उनके द्वारा चर्चा की गयी. सरस्वती विद्या मंदिर में राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित किया. राज्यपाल ने कहा कि आज के छात्र ही कल के भविष्य हैं लेकिन वर्तमान में देखा जा रहा कि छात्रों में पढ़ने की रूचि कम होती जा रही है. मतलब पाठ्य-पुस्तकों के अलावे अन्य पठन योग्य पुस्तकों से है जिसमें महापुरषों की जीवनी, धार्मिक,अथवा अन्य प्रेरणादायक कहानी की पुस्तकें हों सकते हैं. बच्चों में पढ़ने की रूचि कम हो गयी है जिसे बढ़ाने की जबावदेही हम सबों की है, अगर ऐसा होता है तो जो बच्चे अपने खाली समय में मोबाइल, टैब या कंप्यूटर से जुड़े रहते हैं और गेम खेलते हैं वह आदत तो जरूर कम हो सकती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों से संवाद का उद्देश्य है कि छात्रों में पढ़ने की रूचि जागृत की जाए. विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने शिक्षकों एवं विद्यालय समिति अधिकारियों का परिचय राज्यपाल से कराया. इस अवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास , उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रो नंदकिशोर पोद्दार, सह सचिव अनिल अग्रवाल, प्रो मीना कुमारी, अनिल मंडल इत्यादि सहित विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें