डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से राज्यपाल ने किया संवाद
कोप्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डा कलाम कृषि महाविद्यालय प्रांगण में अव्यस्थित मत्स्यिकी महाविद्यालय, पशु विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के संवाद स्थापित किया.
किशनगंज. दो दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार कोप्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डा कलाम कृषि महाविद्यालय प्रांगण में अव्यस्थित मत्स्यिकी महाविद्यालय, पशु विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर एवं विहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डा डीआर सिंह ने महामहिम राज्यपान राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं उनकी पत्नी अनघा आर्लेकर का स्वागत पुष्पगुच्छ, भगवान बुद्ध की प्रतिमा, महाविद्यालय द्वारा उत्पादित कमलम (ड्रैगन फ्रूट) एवं अनानास देकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते कुलपति डा डीआर सिंह ने पहली बार किशनगंज की धरती पर स्थित डा कलाम कृषि महाविद्यालय में पधारने पर आभार प्रकट करते हैं महाविद्यालय द्वारा किशगंज एवं विहार राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए शुरु किये गये कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. तथा विहार राज्य में कार्य शिक्षा को वढ़ावा देने के साथ-साथ पशुपालन में शोध की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम की अगली कडी में महामहिम राज्यपाल महोदय ने डा० कलाम कृषि महाविद्यालय के 175, पशुविज्ञान महाविद्यालय के 40, एवं फिसरजि महाविद्यालय के 75 छात्र- छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया. संवाद के कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं के द्वारा पूछे गये सवालो का जवाब देते हुए राज्यपाल ने कृषि को व्यवसाय के साथ मजबूती से जोड़ कर अपना व्यवसाय स्थापित कर नौकरी पैदा करने पर बल दिया. छात्र-छात्राओ ने विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में सीट बढाने की मांग पर कुलपति बिहार कृषि विश्वविद्यालय से बात कर आगे कार्य करने पर भरोसा दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ कालाम कृषि महाविद्यालय की सहायक प्रध्यापक सह वैज्ञानिक डा० मोहसिना अंजुम ने किया कार्यक्रम के अन्त में संचालिका मोहसिना अंजुम ने जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है