मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन
मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन
किशनगंजप्रखंड के भेरियाडांगी स्थित मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन, डायरेक्टर दानिश इकबाल, प्रिंसिपल अमृता पांडे, प्रबंधन सदस्य सनी मजूमदार और तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. महोत्सव में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई और पुरस्कार प्राप्त किए. इस आयोजन में लॉन्ग जंप, हाई जंप, रेस और अन्य खेलों का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए विशेष प्रयास किए. मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर दानिश इकबाल ने कहा कि मानव जीवन के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद का भी विशेष महत्व है. खेल में हार जीत से ज्यादा खेल भावना महत्वूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और उसे पाने के लिए सतत रूप से ईमानदारी पूर्वक प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से आधुनिक तकनीक का उपयोग कर बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जा रही है. मौके पर शिक्षक जुबैर हसन, सागर, डॉली शाह, सुनेना पालित, मंसूर, रोहित खवास, उमरा ,सैम्स तवेरेज और अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है