21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरूनानक देव की जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

गतका पार्टी के सदस्यों ने दिखाये करतब

किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा से गुरु नानक देव की जयंती व 555 वें प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा सह भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. पंच प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे थे. नगर कीर्तन दोपहर गुरुद्वारा से निकल कर धर्मगंज चौक, धर्मगंज बस्ती, केला बगान, सरावगी अतिथि सदन रोड, बाल मंदिर रोड, केल्टैक्स चौक, मनोरंजन क्लब, धर्मशाला रोड, फल चौक, भगत टोली रोड, गांधी चौक और महावीर मार्ग होते हुए पुन: गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुआ. नगर कीर्तन सह शोभायात्रा में गतका पार्टी के जाबांज सिखों ने नगर कीर्तन के दौरान एक से बढ़ कर एक करतब दिखाए. इन करतबों को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों का भारी भीड़ लगी रही. चौक-चौराहों पर गतका पार्टी के सदस्यों के द्वारा विशेष रूप से शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया. महिलाएं और पुरुष सड़कों की सफाई कर पानी का छिड़काव करते हुए आगे बढ़ते रहे. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगो की सेवा के लिए जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा शरबत, पानी आदि की व्यवस्था की थी. नगर कीर्तन में शामिल गुरुद्वारा के सेवादार संगत को गुरु नानक देव के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की. समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए पारिवारिक जीवन और सुख का त्याग करते हुए देश-विदेश की यात्राएं की. इस क्रम में उनकी शिक्षा और समाज के प्रति योगदान को याद किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविदर सिंह लक्खा ने बताया कि गुरू नानक देव सिख धर्म के संस्थापक होने के साथ सिख धर्म के पहले गुरु हैं. इस दौरान मुख्य रूप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा, सचिव सरदार अजीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार जसपाल सिंह, सरदार अमरदीप सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सरदार अमोलक सिंह, सरदार निसान सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार अमनदीप सिंह, सरदार बलदेव सिंह सहित सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम प्रकाश उत्सव को लेकर तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 13 को अखंड पाठ की शुरूआत हुई. 14 को नगर कीर्तन और कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. वहीं अंतिम दिन 15 नवंबर को अखंड पाठ कीर्तन दरबार व अरदास का समापन के अलावे गुरु का लंगर का आयोजन होगा. जुलूस में सुरक्षा जुलूस को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. जुलूस वाले मार्ग पर सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी जुलूस के आगे आगे चल रहे थे. वहीं जुलूस वाले मार्ग को देखते हुए जुलूस के दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें