प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं का जत्था अंधासुर से रवाना
महाकुम्भ स्नान एवं कई दिव्य दर्शन के लिए कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अन्धासुर से प्रयागराज के लिए यात्रियों का जत्था रवाना. 12 वर्ष के उपरांत आयोजित महाकुम्भ के दौरान पवित्र गंगा, यमुना एवं सरस्वती के संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे.
बिशनपुर. महाकुम्भ स्नान एवं कई दिव्य दर्शन के लिए कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अन्धासुर से प्रयागराज के लिए यात्रियों का जत्था रवाना. 12 वर्ष के उपरांत आयोजित महाकुम्भ के दौरान पवित्र गंगा, यमुना एवं सरस्वती के संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे जत्था के साथ में मुख्य रूप से चल रहे महात्मा बुद्धदेव मंडल ने बताया कि महाकुम्भ परिसर में स्थित निर्मल पंचायती अखाड़ा हरिद्वार के सामयाना में श्रद्धालुओं का ठहराव होगा जहां तीन दिवसीय त्रिवेणी संगम स्नान के पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ भगवान का दर्शन करते हुए अयोध्या रामलला का दर्शन कर अन्य कई दर्शनीय स्थल का भ्रमण करते हुए पुनः वापस अन्धासुर लौटेंगे. संजय सिंह, महात्मा बुद्धदेव मंडल, कृष्ण मोहन मंडल, बेचन दास, जयचन्द दास, बिरेन्द्र साह सहित अन्य श्रद्धालु जत्था में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है