प्रतिबंध के बावजूद भी गुटखा की बिक्री जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश भर में पान-मसाला और गुटखा की बिक्री पर रोक लगा दी है लेकिन, बिक्री पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है.
किशनगंज .राज्य सरकार ने प्रदेश भर में पान-मसाला और गुटखा की बिक्री पर रोक लगा दी है लेकिन, बिक्री पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है. नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर संचालित दुकानों में पान-मसाला और गुटखा की बिक्री पहले की ही तरह जारी है. हालांकि रेट डेढ़ा दुगुना हो गया है. सरकार द्वारा शराबबंदी के बाद अहम कदम उठाते हुए बिहार में अब गुटखा की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है. हालांकि, यह प्रतिबंध अभी एक साल के लिए लगाया गया है. अब गुटखा खाना और बेचना दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार का निर्देश है कि गुटखा खाने और बिक्री करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ सजा भी मिलेगी. लेकिन, इस प्रतिबंध को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू नहीं हुई है.एक दुकानदार ने बताया कि पहले की तरह आज भी पान-मसाला के माल की डिलीवरी देने पहुंचे सप्लायर से लेने से मना कर दिया. दुकानदार ने कहा कि दुकान में पहले से पड़ा गुटखा खत्म होने के बाद ही दुबारा आर्डर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है