21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिद्दीनपुर मुहल्ले में लॉज में छात्र की फंदे से लटकी मिली लाश, अनुसंधान में जुटी पुलिस

मोहिद्दीनपुर स्थित एक निजी लॉज में एक छात्र के फांसी के फंदे से लटके मिलने से सनसनी फैल गयी. एक सप्ताह के अंदर विभिन्न कारणों से दो छात्रों का फांसी के फंदे से शव लटका मिला है.

किशनगंज.शहर के मोहिद्दीनपुर स्थित एक निजी लॉज में एक छात्र के फांसी के फंदे से लटके मिलने से सनसनी फैल गयी. एक सप्ताह के अंदर विभिन्न कारणों से दो छात्रों का फांसी के फंदे से शव लटका मिला है.

मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ निवासी मोहम्मद अबू शाले 27 वर्ष लॉज में रहकर डीएलएड की तैयारी कर रहा था. शनिवार को दोपहर के बाद मृतक के साथ रहने वाला एक अन्य छात्र लॉज पहुंचा तो लॉज का कमरा अंदर से बंद मिला. काफी आवाज लगाने के बाद भी कमरा अंदर से नहीं खुला. इस पर उक्त युवक को कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उसने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक ने स्थानीय वार्ड संख्या 4 के पार्षद प्रतिनिधि निशु खान को सूचना दी. पार्षद प्रतिनिधि में सदर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस के समक्ष कमरे को खुलवाया गया. इसके बाद मामला स्पष्ट हुआ की युवक अबू शाले का शव फांसी से लटका हुआ है. शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

पुलिस ने मामले में साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. मृतक युवक के साथ रह थे एक अन्य युवक ने बताया कि हम किसी काम से घर गए थे। शनिवार की दोपहर वापस आया तो लॉज का कमरा अंदर से बंद मिला. इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी गई. मृतक मोहम्मद अबूशाले पिछले दो -ढाई वर्षों से उक्त लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. हाल ही में उसने प्लस टू की पढ़ाई पूरी की थी।प्लस टू की पढ़ाई के बाद अबूशाले डीएलएड की तैयारी करने लगा.

एक सप्ताह पहले एक छात्रा की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली थी

बीते 28 अक्टूबर को शहर के मिलनपल्ली में बीकॉम पार्ट टू की छात्रा किराए के मकान में संदिग्ध अवस्था में फांसी से लटकी मिली. मृतिका की पहचान बहादुरगंज लोहगारा निवासी 19 वर्षीय निकिता के रूप में की गयी है. मृतका मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट की छात्रा थी और मिलनपल्ली स्थित शिव मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. यही से वह रोज सुबह कोचिंग के लिए जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें