22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर मंदिरों में गूंजते रहे हर-हर महादेव के जयकारे

सावन महीने के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी. अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही.

ठाकुरगंज. सावन महीने के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी. अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही. वहीं शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा रहा. साथ ही अंचल के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह सही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था.

गौरतलब है कि सावन माह के पहले सोमवार दिन शिवलिंगों का दूध, जल से अभिषेक किया गया. शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई. इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. शहर के हरगौरी मंदिर , रामजानकी मंदिर , पावरहाउस मंदिर आदि अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कई लोगों ने पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक किया. महामृत्युंजय के जाप शुरू हुए तथा रुद्राभिषेक किया गया. वहीं सावन मास में एक महीने तक प्रत्येक शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा. हरगौरी मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी. मंदिर परिसर में कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

जलाभिषेक के बाद युवा भक्तों ने ली सेल्फी

प्रखंड के प्रमुख शिवालय हरगौरी मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक के बाद जमकर सेल्फी ली. युवतियों ने व्रत कर भगवान भोले की पूजन कर जलाभिषेक किया. इसके बाद मंदिर परिसर में चंदन से भोले का टीका लगाने के साथ ही रील बनाया और तस्वीरें ली.

दुरुस्त रही सुरक्षा व्यवस्था

भगवान शिव का महीना माने जाने वाले सावन के पहले सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. हरगौरी मंदिर सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती की गई है. राम जानकी मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर सभी शिव मंदिरों में भी व्यवस्था दुरुस्त रही. प्रशिक्षु डीएसपी सह ठाकुरगंज थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह घूम घूम कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

भक्तों ने जलाभिषेक कर की मंगलकामना

भोले भक्तों ने भगवान शिव का दूध व जल से अभिषेक कर मंगलकामना की. इस दौरान मंदिर परिसर में हर हर महादेव का उच्चघोष गूंजता रहा. मंदिरों के बाहर भांग-धतूरे व बेलपत्रों समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए. श्रद्धालु भोर से ही मंदिर पहुंचे थे. दूध व जल से भगवान शिव का अभिषेक कर भक्तों ने मंगल कामना की.

भंडारे का हुआ आयोजन

हरगौरी मंदिर में सोमवार को भंडारा का आयोजन किया गया. इस बाबत देवकी अग्रवाल ने बताया कि इस भंडारा कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, बिजली सिंह, अमित सिन्हा , त्रिलोक अग्रवाल, राजेश करनानी, गोपाल केजड़ीवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें