किशनंगंज शहर के धर्मशाला रोड निवासी पत्रकार मयंक प्रकाश के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 4 के छात्र हार्दिक प्रकाश ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज खेल में अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ी बन पाने में सफलता पाई है. शतरंज खेल के अंतरराष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे ने हार्दिक को 1504 अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान किया. इस आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने आगे बताया कि शतरंज प्रशिक्षण केंद्र चेस क्रॉप्स के प्रशिक्षण से समृद्ध होकर हार्दिक ने संप्रति पटना में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता जिसमें शामिल नेपाल, श्रीलंका सहित देश के तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों के कुल 344 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कर यह उपलब्धि हासिल की. इस सूत्र में इन्होंने पटना के 1461 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी पार्थव एवं 1537 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी सुमित कुमार को पराजित किया तथा 1483 रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी मनीष त्रिवेदी को बराबरी पर रोका. इन उपलब्धियां के आधार पर फिडे ने इन्हें 1504 रेटिंग प्रदान किया है. हार्दिक के इस उपलब्धि पर चेस क्रॉप्स की ओर से इनके निजी शतरंज प्रशिक्षक रोहन कुमार, संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉक्टर एम आलम,विनीत अग्रवाल, डॉक्टर नुसरत जहां, डॉक्टर के के कश्यप, अविनाश अग्रवाल, सुरोजित दास, निशान सिंह, राकेश रंजन जायसवाल, मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल एवं अन्य ने खिलाड़ी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है