हरिनाम संकीर्तन समारोह का समापन

चुरली पंचायत अंतर्गत पावर हाउस बालेश्वर फार्म काली मंदिर में 48 घंटे से चल रहे हरिनाम संकीर्तन समारोह का समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:38 PM

ठाकुरगंज (किशनगंज)। चुरली पंचायत अंतर्गत पावर हाउस बालेश्वर फार्म काली मंदिर में 48 घंटे से चल रहे हरिनाम संकीर्तन समारोह का समापन हो गया. मंगलवार की शाम से प्रारंभ 48 घंटे के हरि नाम संकीर्तन में स्थानीय कीर्तन मंडली के अलावे बंगाल से आये दर्जनों मंडलियों ने हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे. हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के भजन गाकर साथ ही रासलीला का आयोजन कर भक्तों का मन मोह लिया. रासलीला में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे,सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया,इस दौरान आसपास के गावों में हरे राम हरे राम के गूंजायमान से वातावरण भक्तिमय हो उठा. हरिनाम संकीर्तन समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजेश कुमार साह,ओम प्रकाश साह, नंदू साह,राम आशीष दास,वीरचंद्र महतो,गणेश दास,गज्जू सहनी,दुलाल मालाकार,पंकज साह, सहित अन्य लोगों का अहम भूमिका रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version