स्वच्छता को ले कर्मियों व विकास मित्रों के लिए स्वास्थ्य कैंप आयोजित

''स्वच्छ्ता ही सेवा''-2024 अभियान के आयोजन के अंतर्गत को प्रखंड ठाकुरगंज के सभी हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों पर स्वच्छ्ता कर्मियों,पंचायत सचिवों एवम विकास मित्रों के लिए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:42 PM
an image

गलगलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत ””खुले में शौच से मुक्ति”” का स्थायी निदान सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के द्वारा वर्ष 2024-25 तक सभी गावों को स्वच्छ एवम ओडीएफ बनाया जाना लक्षित है. इस क्रम में ””स्वच्छ्ता ही सेवा””-2024 अभियान के आयोजन के अंतर्गत को प्रखंड ठाकुरगंज के सभी हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों पर स्वच्छ्ता कर्मियों,पंचायत सचिवों एवम विकास मित्रों के लिए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया. स्वच्छ्ता अभियान का थीम – “स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता ” है.स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ””स्वच्छ्ता ही सेवा 2024”” अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवम उपलब्धियों को ””उत्सव”” के रूप में दिनांक 17.09.24 से मनाया जा रहा है.प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज ने बताया कि दिनांक 02.10.2024 तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ्ता के क्षेत्र में जन भागीदारी को बढ़ावा देते हुए समुदाय को स्वच्छ्ता के प्रति सजग, संवेदनशील एवम कटिबद्ध बनाना है. इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अनिल कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार एएनएम रेशमी कुमारी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version