19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनवासी क्षेत्रों की बस्तियों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी

मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत एनएमओ बिहार द्वारा बिहार नेपाल के सुदूर सीमावर्ती जिलों अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

किशनगंज. मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत एनएमओ बिहार द्वारा बिहार नेपाल के सुदूर सीमावर्ती जिलों अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. सीमा जागरण मंच तथा वनवासी कल्याण आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में जिले के दिघलबैंक व ठाकुरगंज प्रखंड के वनवासी क्षेत्रों की बस्तियों में 16 स्वास्थ्य शिविर लगाये गये. वनवासी कल्याण आश्रम के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री नीतीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पटना मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज तथा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा मेडिकल छात्र शामिल थे. शिविर में 700 पुरुष , 600 महिला तथा 200 शिशु समेत 1500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. एनएमओ बिहार के सचिव डॉ संतोष सिंह, संगठन मंत्री डॉ अंकित सिंह, डॉ विजय, डॉ विशाल, डॉ मधुरेन्द्र, डॉ कृष्णा एवं डॉ मिन्हाज आलम ने अपनी सेवा दी. मौके पर किशनगंज जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी देवूदा, जिला कार्यवाह हरदेव जी,वनवासी कल्याण आश्रम, कार्यकर्ता जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, शिवशंकर महतो, मुकेश हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें