23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर्मियों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया.

हम हमेशा दूसरों की सफाई का ध्यान रखते हैं, लेकिन आज हमारा ध्यान रखा गया- सफाई कर्मी किशनगंज.जिले सहित सूबे के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा 2024” का आयोजन किया जा रहा है.इसी क्रम में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर्मियों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसका उद्देश्य उन कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है जो लगातार स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की “स्वच्छता ही सेवा अभियान न केवल समाज को स्वच्छ रखने का अभियान है, बल्कि स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने का अभियान है. यह हमारे समाज के उन नायकों की देखभाल के प्रति एक प्रतिबद्धता है जो दिन-रात स्वच्छता बनाए रखने में लगे रहते हैं. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था. परीक्षण में सफाई कर्मियों का रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, हृदय स्वास्थ्य, और अन्य शारीरिक परीक्षण शामिल थे. विशेष रूप से, सफाई कर्मियों की थकान और कार्य से उत्पन्न तनाव का आकलन कर, उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं. जिले के डॉक्टरों की टीम ने कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया. कार्यक्रम के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मी स्वस्थ रहें और किसी भी बीमारी के शुरुआती संकेतों का समय पर पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें