एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत की स्वास्थ्य जांच
एनीमिया जैसी समस्या से निबटना हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद जरूरी
किशनगंज. जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के हाई स्कूल में मंगलवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टी3 (टेस्ट, ट्रीट, टॉक) स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रा स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ ने की. इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों में एनीमिया की समस्या का पता लगाना और उन्हें उचित चिकित्सा एवं पोषण के प्रति जागरूक करना था. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरफराज हुसैन, फार्मासिस्ट, आरबीएसके मोहम्मद साजिदुर रहमान, एएनएम अफसाना खातून, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद मिन्हाज आलम मौजूद थे.
नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने पर दिया जोर
शिविर के दौरान शिक्षकों को एनीमिया के प्रभाव, कारण और रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया. बच्चों को नियमित पोषण, आयरन युक्त भोजन, और स्वच्छता की आदतें अपनाने की सलाह दी गई. कहा गया कि एनीमिया जैसी समस्या से निबटने के लिए समाज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. बच्चों के आहार में हरी सब्जियां, दाल, गुड़, फल, और आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना आवश्यक है. इसके अलावा, ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है