एचएमपीवी वायरस: सतर्कता और जागरूकता जरूरीकिशनगंज.देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. यह वायरस ऊपरी और निचले श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके कारण सर्दी, खांसी और सांस की समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, यह सामान्य रूप से मामूली संक्रमण का कारण बनता है, लेकिन 05 साल से कम उम्र के बच्चों, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि एचएमपीवी से डरने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है. विभाग ने संक्रमण के मामलों पर नजर रखने और संभावित मरीजों की पहचान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को खांसी, जुकाम और सांस से जुड़ी समस्याओं वाले मरीजों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. यदि किसी मरीज में एचएमपीवी के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसकी तुरंत जांच कराई जाएगी और आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएंगे.समाज में जागरूकता बढ़ाना जरूरी
जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान में बिहार में एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद विभाग सतर्क है. जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को इसके लक्षण और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा. आवश्यक सावधानियां बरतकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है