Students fell ill after eating mid day meal: यूएमएस मड़वा टोली में मध्याह्न भोजन खाने के 59 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में कराया गया भरती
Students fell ill after eating mid day meal: महीनगांव पंचायत स्थित यूएमएस मड़वा टोली विद्यालय में मीड डे मील का भोजन खाने से 59 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. घटना के बाद कोहराम मच गया और बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Students fell ill after eating mid day meal:किशनगंज.प्रखंड के महीनगांव पंचायत स्थित यूएमएस मड़वा टोली विद्यालय में मीड डे मील का भोजन खाने से 59 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए. घटना के बाद कोहराम मच गया और बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक अफरातफरी का माहौल रहा. मिली जानकारी के अनुसार यूएमएस मड़वा टोली विद्यालय में रोज की तरह मिडडे मिल का ख़ाना पहुंचा. ख़ाना खाने के बाद कुछ बच्चों की हालात बिगड़ने लगी और उल्टी करने लगे. इसके सभी बीमार बच्चों का प्राथमिक उपचार करवाया गया. पहले एक दर्जन बच्चों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद धीरे- धीरे अन्य को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि कुल 59 बच्चों को हॉस्पिटल लाया गया था. इसमें तीन बच्चों का इलाज चल रहा है और बाकी बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. जिन बच्चों का सदर हॉस्पिटल ने इलाज चल रहा है उसमें मनीष कुमार पिता सेवक कुमार उम्र 12 वर्ष मरवाटोली निवासी, जया परवीन पिता साकित खान उम्र 13 साल मरवाटोली निवासी, सुंदोसी खातून, पिता मोहम्मद यासीन उम्र 12 वर्ष नूनीनज टोली निवासी शामिल है.
Students fell ill after eating mid day meal: जनजागृति चेतना एनजीओ करती है ख़ाना
जन चेतना जागृति मंच के एनजीओ से मीड डे मील का भोजन विद्यालय में पहुंचा. शुक्रवार को मीनू के अनुसार पुलाव, अंडा व चना पहुंचा था. बच्चों ने जैसे ही भोजन को चखा उसमें से पहले एक बच्चे उल्टी करने लगें. कुछ बच्चे के पेट मे दर्द होने लगा. इसके बाद बच्चे घबरा गए और अन्य बच्चे भी बीमार पड़ने लगे. धीरे- धीरे बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंचने लगे. यह सुन कर धीरे- धीरे पास के स्कूल के बच्चे भी परेशान होने लगे की उसने भी यह खाना खाया था. बच्चों के बीच भय का माहौल हो गया. इसके बाद प्रशासन व पुलिस को घटना की सूचना दी गई. ग्रामीणों के सहयोग से बीमार बच्चों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
सूचना मिलने पर पहुंचा प्रशासन
सूचना मिलने पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, डीईओ जफर आलम, डीपीआरओ कुंदन कुमार, एमडीएम प्रभारी नूपुर प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, बीपीआरओ राजेन्द्र आजाद व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. बाद में ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे.
क्या कहते डीईओ
डीईओ जफर आलम ने बताया कि फिलहाल एक स्कूल के बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना है. पास के अन्य विद्यालयों की भी जांच करवायी जा रही है.
क्या कहा मिड डे मिल प्रभारी
मिड डे मील प्रभारी नूपुर प्रसाद ने बताया कि नियमानुसार भोजन को चख कर देना है. कहां गलती हुई है यह जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहा प्रधान शिक्षक
विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमित रंजन भारती ने बताया कि शुक्रवार को चार डब्बा भोजन एनजीओ से आया था. उसी से ख़ाना बच्चों को दिया गया. खाने- खाने के कुछ देर बाद बच्चे बीमार पड़े.