किशनगंज. स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में गोल्डन ई-कार्ड निर्माण के लिए महाअभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान का लक्ष्य जिले के 3.45 लाख पात्र परिवारों में से शेष बचे लाभुकों को योजना से जोड़ना है. अब तक जिले में 5.15 लाख लाभुकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाया जा चुका है. जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है. हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे. जिले के सभी नागरिक अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपना गोल्डन ई-कार्ड अवश्य बनवाएं.
125 पंचायतों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लगेगा शिविर
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस महाभियान के तहत जिले के 125 पंचायतों में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे. शिविरों की निगरानी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, जीविका प्रबंधक, और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गयी है.
हर स्तर पर लाभुकों को किया जा रहा जागरूक
डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कहा किहम सभी स्तरों पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लाभुकों को जागरूक करने और प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का समन्वय सुनिश्चित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है