किशनगंज.नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेल्थ सब सेंटर खोला जाएगा. मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर नगर परिषद में 2 से 3 वार्ड में में एक हेल्थ सब सेंटर बनाने की योजना है. उन्होंने बताया कि बीते 30 नवंबर को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि नगर निकायों में हेल्थ सब सेंटर का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. इसके तहत नगर निकायों में 2 से 3 वार्ड में में एक हेल्थ सब सेंटर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त हेल्थ सब सेंटर के लिए किसी भी सरकारी भवन, जन सुविधा केन्द्र अथवा किराये पर भवन लेने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है