राज्यस्तरीय राज्यस्तरीय स्वास्थ्य दल ने काशीबाड़ी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण
वेलनेस सेंटर काशीबारी ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया है,
कोचाधामन
कोचाधामन प्रखंड का काशीबारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुका है. मंगलवार को राज्यस्तरीय स्वास्थ्य दल व निरीक्षण दल के सदस्य नजमुल होदा एवं डॉ जगजीत सिंह ने इस सेंटर का गहन निरीक्षण किया. ताकि इसे प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक सभी मानकों पर खरा पाया जा सके. इस प्रमाणीकरण से न केवल स्थानीय समुदाय को अधिक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि यह सेंटर पूरे क्षेत्र के लिए एक आदर्श स्थापित करेगा.निरीक्षण में मिली पूरी संतुष्टि, आगे बढ़ेगा प्रमाणीकरण की रास्ता
राज्यस्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य नजमुल होदा ने निरीक्षण के दौरान सेंटर की सुविधाओं और कार्यप्रणाली की सराहना की. उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर काशीबारी ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया है, जिससे स्थानीय लोग अब शहर जाने के बिना अपने इलाज की जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं. सेंटर में 14 प्रकार की मुफ्त जांच सेवाएं, 151 प्रकार की दवाइयां और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा, प्रसव पूर्व और बाद की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य, योग, व्यायाम केंद्र और अन्य समग्र स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं.प्रमाणीकरण के बाद मरीजों को मिलने वाले लाभ
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्राप्त होने के बाद सेंटर को राज्य से अतिरिक्त सहायता राशि मिलने की संभावना है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. प्रमाणीकरण से चिकित्सीय उपकरणों की गुणवत्ता में सुधार होगा, सेवाओं में पारदर्शिता आएगी, और सेंटर की कार्यप्रणाली और भी अधिक प्रभावी बन जाएगी. मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल मिलेगी, और इससे अस्पताल का प्रबंधन और संचालन भी बेहतर होगा.
राज्यस्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य नजमुल होदा एवं डॉ जगजीत सिंह ने बताया कि यह प्रमाणीकरण स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. प्रमाणीकरण से सेंटर में बीमारियों के उपचार और मरीजों की देखभाल में निखार आएगा, जिससे मरीजों को कम समय में और बेहतर इलाज मिलेगा. इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा का नेटवर्क भी सुदृढ़ होगा, जिससे लोग गंभीर बीमारियों से बच सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है