10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ शिशु, स्वस्थ समाज का आधार है: सिविल सर्जन

शिशु का जन्म माता-पिता के लिए खुशी का सबसे बड़ा क्षण होता है. नवजात के पहले वर्ष को उसके मानसिक और शारीरिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण काल माना जाता है.

जन्म से एक वर्ष तक शिशु के विकास की हर गतिविधि महत्वपूर्णकिशनगंज.शिशु का जन्म माता-पिता के लिए खुशी का सबसे बड़ा क्षण होता है. नवजात के पहले वर्ष को उसके मानसिक और शारीरिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण काल माना जाता है. इस दौरान बच्चे की हर गतिविधि उसके विकास की कहानी बयां करती है. भूख लगने पर रोना, हंसना, खेलना, और धीरे-धीरे चलने की कोशिश करनाये सभी संकेत उसके सही विकास को दर्शाते हैं. महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शबनम यास्मीन बताती हैं कि यह काल शिशु के पूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास की नींव रखता है.

जन्म से दो माह: मुस्कान और ध्यान केंद्रित करना

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार के अनुसार, शुरुआती दो महीने शिशु के सिर का विशेष ध्यान रखने का समय होता है. इस अवधि में सिर पर दबाव से बचने के लिए उसे विशेष रूप से सुलाना चाहिए. दूसरे महीने में शिशु पहली बार मुस्कुराता है और आस-पास की बातों पर ध्यान देने लगता है. यह उसके मानसिक विकास का शुरुआती संकेत है. पहले महीने में शिशु करीब 20 घंटे सोता है, जबकि दूसरे महीने में उसकी नींद का समय थोड़ा नियमित होने लगता है.

चार माह: रंगों में रुचि और पकड़ने की कोशिश

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि चार माह का होते-होते शिशु रंगों में भेदभाव करना शुरू कर देता है. यह उसका दृष्टि विकास दर्शाता है. इस उम्र में वह हाथ-पैर मारने और खिलौनों को दोनों हाथों से पकड़ने का प्रयास करता है. पकड़े गए खिलौनों को मुंह में डालने की कोशिश करना स्वाभाविक क्रिया है. इस समय वह गुस्से और खुशी जैसे भावों को भी व्यक्त करने लगता है.

छह माह: संचार कौशल में सुधार

छह महीने का शिशु अपने हाव-भाव और रोने के साथ-साथ बड़बड़ाने और मुखाकृतियों के माध्यम से संवाद करने की कोशिश करता है. डॉ. यास्मीन बताती हैं कि इस उम्र में शिशु अपनी पीठ से पेट पर और पेट से पीठ पर पलटना सीख जाता है. यह उसकी मोटर स्किल्स के विकास का संकेत है.

नौ माह: चलने की तैयारी

नौवें महीने में शिशु धीरे-धीरे कुछ कदम चलना शुरू कर देता है, हालांकि इसे सहारे की आवश्यकता होती है. वह घुटने मोड़ने और खड़े होने के बाद बैठने जैसी गतिविधियां करता है. इस उम्र में शिशु अपनी जरूरतों और इच्छाओं को इशारों से व्यक्त करने लगता है. टाटा, बाय-बाय जैसे इशारे सीखना इसका उदाहरण है.

बारह माह: स्वतंत्रता की ओर कदम

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि एक साल का होते-होते शिशु के खेलने के तरीके में बदलाव आ जाता है. वह अब चीजों को उठाने, फेंकने, और दूसरों को खेल में शामिल करने लगता है. अकेले छोड़ने पर रोने की प्रवृत्ति भी विकसित होती है. इस समय वह अधिक आत्मनिर्भर हो जाता है और अपने पसंदीदा खेलों में शोर-शराबा करना पसंद करता है.शिशु के पहले वर्ष का हर पल महत्वपूर्ण है. सही पोषण और देखभाल से ही शिशु का पूर्ण विकास संभव है. माता-पिता को शिशु की हर गतिविधि पर ध्यान देना चाहिए और नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इन संकेतों से न केवल शिशु के सामान्य विकास का आकलन किया जा सकता है, बल्कि संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का भी समय पर पता लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें