कार्य के दौरान हार्ट अटैक से अंचल कार्यालय पोठिया के प्रधान लिपिक की मौत
अंचल कार्यालय पोठिया के प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास की ह्रदय गति रुकने से शुक्रवार को ऑन ड्यूटी मौत हो गयी.
किशनगंज. अंचल कार्यालय पोठिया के प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास की ह्रदय गति रुकने से शुक्रवार को ऑन ड्यूटी मौत हो गयी. अंचल कार्यालय में अचानक हेड क्लर्क की मौत होने से अधिकारी सहित कर्मियों में हड़कंप मच गया. मृत प्रधान लिपिक पूर्णिया जिले के मधुबनी कॉलोनी अंतर्गत वार्ड नंबर एक के निवासी थे. वर्तमान में वह किशनगंज शहर में रहकर अंचल कार्यालय पोठिया प्रतिदिन आना-जाना करते थे. रोज की तरह प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास शुक्रवार की सुबह दस बजे अंचल कार्यालय पहुँचे और अपनी कुर्सी पर बैठकर कार्य शुरू किया. इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और कुर्सी से नीचे गिर गए. जमीन पर गिरते ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. आनन-फानन में अंचल कार्यालय के कर्मी उन्हें सीएचसी पोठिया ले आये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हार्ड-अटैक का कारण बतातें हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना अंचल अधिकारी मोहित राज के द्वारा पीड़ित परिजनों सहित वरीय अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन पोठिया अस्पताल पहुंचे. बता दें कि प्रधान लिपिक दिलीप कुमार दास की प्रतिनियुक्ति पोठिया अंचल में बीते जनवरी माह में हुई थी. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घटना के बाद दिनभर कामकाज ठप रहा. बीडीओ मो.आसिफ, सीओ मोहित राज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो.शाहिद रजा अंसारी, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है