हीट वेब जारी, लोग परेशान

किशनगंज जिले में हीट वेब का सितम लगातार जारी है. तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी ने आमजनजीवन पर खासा प्रभाव डाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 7:17 PM

किशनगंज.जिले में हीट वेब का सितम लगातार जारी है. शनिवार को जिला का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी ने आमजनजीवन पर खासा प्रभाव डाला है. शहर में गर्म हवा भी चल रही थी. गर्मी से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. शहर की सड़कें दोपहर में सुनसान रही. आलम यह है कि दोपहर के समय कई भीड़ भाड़ वाली सड़कें भी सुनसान दिखी. लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकल रहे थे. कई दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी से लोगो का जीना मुहाल हो गया है. जिले में सुबह होते ही धीरे- धीरे गर्मी काफी बढ़ने लगती है और देर शाम के बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है. हाल कुछ ऐसा है कि सुबह से शाम तक कड़ी धूप लोगों को झुलसा रही है. तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. दोपहर को तापमान में कुछ और बढ़ोतरी हुई. शाम को छह बजे के बाद किसी तरह लोगों ने धूप से तो राहत महसूस की लेकिन गर्मी जस की तस रही. हालांकि जिस तरह गर्म हवाएं चल रही थी, वह अन्य दिनों की तुलना में भी कुछ ज्यादा ही रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version