आंधी-बारिश बनी आफत, केले व खड़ी फसलों को भारी नुकसान

अचानक मौसम में आये बदलाव व आंधी के कारण क्षेत्र के कई हिस्सों में फसलों का काफी नुकसान हुआ है. मक्के और केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से आम, लीची के साथ कई जगहों पर मक्के और केले की फसल बर्बाद हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:24 PM

ठाकुरगंज (किशनगंज). बुधवार देर शाम को अचानक मौसम में आये बदलाव व आंधी के कारण क्षेत्र के कई हिस्सों में फसलों का काफी नुकसान हुआ है.बुधवार शाम सात बजे के करीब अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. इससे लोगों को भले ही तेज गर्मी से राहत मिली हो परंतु मक्के और केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से आम, लीची के साथ कई जगहों पर मक्के और केले की फसल बर्बाद हुई है.

वहीं कनकपुर पंचायत के विभिन्न गांव में मक्का , कई एकड़ में लगी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है. वहीं क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्थित आम व लीची बर्बाद हो गये. अचानक आये आंधी व बारिश से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. कई किसानों ने क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

तेज हवा एवं बारिश की वजह से फसल पूरी तरह खेतों में गिर गयी है. अच्छे फसल की उम्मीद लिए किसान प्रकृति की इस मार से सदमे में हैं.

एक तरफ किसान पहले से ही खाद,बीज एवं डीजल को लेकर महंगाई की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा ने उनकी रही सही कसर को पूरी कर दी. राजद नेता मुश्ताक आलम ने फसल नुकसान की भरपाई की बिहार सरकार से मांग की है आंधी से व्यापक नुकसान नगर क्षेत्र में भी हुआ है, बड़े बड़े वृक्ष गिरने से कई घरो को व्यापक नुकसान हुआ है , बुधवार संध्या सात बजे आई आंधी उसके साथ बज्रपात के कारण नगर में व्यापक तबाही मचाई है.

मौसम की मार गरीब की झोपड़ी पर भी पड़ी है. कच्चे मकानों के छप्पर को आंधी अपने साथ उड़ा ले गयी. जिससे कई गरीब परिवार सड़क पर आ गये. वही बड़े बड़े वृक्ष घरो पर बिजली के पोल पर गिर गए जिस कारण गुरुवार को देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही . संध्या पांच बजे आपूर्ति सामान्य हुई.

ठाकुरगंज में 21 घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

अभी मानसून सत्र और आंधियों का वह दौर शुरू ही नहीं हुआ कि बुधवार शाम आई आंधी से जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गयी. आंधी के कारण 21 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि आंधी और बूंदाबांदी से लोगों को हीटवेव से हल्की राहत मिली है. शाम को आयी धूलभरी आंधी के साथ ही कही कहीं हल्की बारिश भी हुई, लेकिन बिजली गुल होने से रात भर पूरा इलाका अंधकार में डूबा रहा.

बुधवार की देर शाम अचानक आयी आंधी के कारण ठाकुरगंज नगर का बिजली बाधित हो गयी. उमस भरी गर्मी से आमजनों को रातभर सो नहीं सके. बुधवार को दिन भर बिजली नहीं आने से लोगों को पेयजल के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ा . इधर, विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि तेज आंधी के कारण बिजली के खंभों में कई जगह तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी मरम्मत के लिये सुबह से विद्युत लगे हुए थे. वहीं मौसम में अचानक आये बदलाव से जहां लोगों भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं 21 घंटे तक बिजली बाधित रहने से कई तरह की परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version