नगर परिषद ने साफ-सफाई को लेकर टॉल फ्री हेल्प लाइन नंबर किया जारी

नगर परिषद ने साफ-सफाई को लेकर टॉल फ्री हेल्प लाइन नंबर किया जारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:23 PM

किशनगंज नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने की. बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो उसके लिए एक साल की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त करने पर भी चर्चा की. वहीं पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को बैठक में उठाया. वार्ड पार्षद मनीष जालान के द्वारा शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करवाने की मांग की. बैठक में बताया कि नगर परिषद ने साफ- सफाई को लेकर 18003099865 नंबर जारी किया है जिस पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक साफ – सफाई को लेकर आम लोग कॉल कर सकते है. इस मौके पर वार्ड पार्षद सुशांत गोप, पार्षद शहनाज बेगम, पार्षद गायत्री साहा, पार्षद जमशेद आलम, पार्षद दीपक सरकार, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शफी अहमद, प्रतिनिधि अनवर आलम, प्रतिनिधि टुकटुक सरकार, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा साफ-सफाई को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. सफाई को लेकर आम लोग इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. नगर परिषद में स्थाई पुलिस बल नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. इस मामले को लेकर एक वर्ष पूर्व जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. नगर परिषद की जमीन का मोटेशन नहीं होने को लेकर भी आक्रोश जताते हुए कहा कि राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण मोटेशन नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है.

, ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version