जिला अधिवक्ता सभागार भवन का पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने किया लोकार्पण
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व इंस्पेक्टिंग जज राजेश कुमार वर्मा ने शनिवार की शाम वर्चुअल माध्यम से अधिवक्ता सभागार भवन का उद्घाटन किया. इ
किशनगंज.पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व इंस्पेक्टिंग जज राजेश कुमार वर्मा ने शनिवार की शाम वर्चुअल माध्यम से अधिवक्ता सभागार भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बार एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. इस अवसर पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज जिले में सबसे पहले अधिवक्ता सभागार का निर्माण हुआ है।ये गौरव की बात है।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास ने भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया. मंच संचालन वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार दास कर रहे थे. इस अवसर पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक भारद्वाज एवं व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश मौजूद थे. इसके अलावे नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास,सचिव ख्वाजा मुजीबुर्रहमान,वरीय अधिवक्ता ओम कुमार, अमल सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, अजीत कुमार दास आदि मौजूद थे. जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता ओम कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है