किशनगंज. किशनगंज प्रखंड के बेलवा सालकी में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार से पहले लोग शाम के बाद घर से निकल नहीं पाते थे. हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा होता था, लेकिन अब नहीं होता है. हमने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया है. हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में काम किया. लड़कियों के लिए बहुत काम किया. लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की और बाद में लड़कों के लिए शुरू की. 8 हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि हम आपको याद करा देना चाहते हैं. याद करिये पहले मदरसा को मान्यता नहीं थी, हमारी सरकार ने सरकारी शिक्षक जैसी मान्यता दी, भूलिएगा मत. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज में 50 परसेंट महिलाओं को कर दिया. 2013 में पुलिस में महिलाओं को 35 परसेंट. इतना ज्यादा किसी राज्य में महिला पुलिस नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमने स्वयं सहायता समूह का विस्तार कराया और उसका नाम जीविका दिया. मुस्लिम महिलाएं भी जीविका में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगंज में कृषि महाविद्यालय बनाया, विज्ञान अनुसंधान केंद्र, पशु चिकित्सा महाविद्यालय बनवाया. इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएनएम, आवासीय विद्यालय व अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण करवाया. हर घर नल का जल, हर घर बिजली का काम किया. इसके साथ ही सीएम ने दावा किया कि देश में 400 और बिहार में 40 सीटें जीतेंगे. इस मौके पर मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल, मंत्री जमा खान सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार में हम लोगों के आने के बाद हिंदू-मुस्लिम झगड़ा भी बंद हो गया : नीतीश
बिहार में हम लोगों के आने के बाद हिंदू-मुस्लिम झगड़ा भी बंद हो गया : नीतीश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement