Bangladesh Hindu persecution protest: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर हो रहे हमलों के बाद प्रदर्शन शुरू हो चुका है. इसी क्रम मेंकिशनगंज में हिंदू संगठन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में जुटे युवाओं ने शहर के गांधी चौक पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए यूवाओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.
Bangladesh Hindu persecution protest: भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग
इस दौरान युवक भारत माता की जय ,वंदे मातरम,बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन कर रहे चंद्र किशोर राम ने बताया कि बांग्लादेश में खुले आम बहु बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है. हिुदुओं की हत्या हो रही है लेकिन सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि भारत सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए साथ ही जितने भी बांग्लादेशी नागरिक भारत में शरण लेना चाहते हैं उन्हें जमीन दे कर बसाया जाए.
Bangladesh Hindu persecution protest: आरएसएस नेता का बयान
वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता कृष्ण कुमार वैद ने कहा कि 1971 से अभी तक लगातार बांग्लादेश में हिंदू प्रताड़ित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा की बांग्लादेश मानवता को शर्मशार कर रहा है और अत्याचार की सीमाओं को लांघ गया है. उन्होंने कहा की जीतने भी अल्पसंख्यक बांग्लादेश से भारत आना चाहते है उतनी जमीन बांग्लादेश हमे दें. उन्होंने कहा कि 1965,1971 में शरणार्थी आए लेकिन हमने शरण दिया और जमीन नहीं लिया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जितने शरणार्थी यहां आते है उतनी जमीन हमे बांग्लादेश दे वरना जमीन छीन कर लेंगे.