19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास: मुसब्बीर

जन सुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम ने जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि यह यात्रा क्षेत्र में अनावश्यक रूप से आपसी सौहार्द बिगाड़ने जैसा कुत्सित प्रयास है.

बहादुरगंज. हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के नाम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीमांचल में संभावित आगमन पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम ने जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि यह यात्रा क्षेत्र में अनावश्यक रूप से आपसी सौहार्द बिगाड़ने जैसा कुत्सित प्रयास है. प्रो आलम ने कहा कि अपने सार्वजनिक पद एवं पार्टी संगठन के आड़ में केंद्रीय मंत्री स्वाभिमान यात्रा पर निकल पड़े हैं. ऐसी बेतुका यात्रा से किसी का भला होने का कोई सवाल ही नहीं उठता. बिहार के लोग तो हमेशा ही स्वाभिमानी रहे हैं. हां यह यात्रा सीमांचल में उन्माद फैलाने का असफल प्रयास जरूर साबित होगी. उन्होंने कहा कि किसी की यात्रा पर हमें कोई सवाल नहीं करना है. यह तो संवैधानिक रूप से हर किसी का अपना अधिकार है. परंतु आपत्ति इस बात से कि संविधान की मर्यादा के तहत ऐसे लोग पहले अपने भारत सरकार के मंत्री जैसे गरिमामय पद से इस्तीफा देते और फिर यात्रा पर निकल पड़ते. तब जाकर उनकी यात्रा का औचित्य समझ में आ जाता. 21 अक्टूबर को बहादुरगंज पहुंचेंगी हिंदू स्वाभिमान यात्रा, तैयारी पूरी बहादुरगंज. हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कल सोमवार को दोपहर बाद बहादुरगंज पहुंचेंगे. जहां केंद्रीय मंत्री शिवपुरी स्थित शिवमंदिर परिसर में आयोजित पूजा – अर्चना एवं आम लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेगें. संवाद कार्यक्रम के साथ ही मंदिर परिसर के समीप जगतारण आवास में प्रसाद वितरण कार्यक्रम निर्धारित है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उत्तर बिहार धर्म जागरण मंच के क्षेत्रीय प्रभारी सह भाजपा नेता बरुण सिंह ने स्वाभिमान यात्रा की तैयारी को लेकर बताया कि यात्रा 18 अक्टूबर से भागलपुर से चलकर 21 अक्टूबर को बहादुरगंज एवं 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचने वाली है. यात्रा के सफल संचालन को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग – अलग जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. इससे पहले संबंधित वैसे तमाम लोगों को यात्रा के उद्देश्यों से अवगत करवाया जा चुका है एवं उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रण भी भेजा गया है. जहां संगठन से जुड़े तमाम सनातनी बंधुओं के इस यात्रा में शामिल होने की जबर्दस्त संभावना है. इससे पहले भाजपा नेता श्री सिंह ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर हरतबके के सनातनी समर्थकों से यात्रा में अपनी भागीदारी देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें