ठाकुरगंज.ठाकुरगंज नगरवासियो के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ठाकुरगंज नगर वासी आनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेगे. यह जानकारी नप ईओ कुमार ऋत्विक ने बुधवार को दी . नप ईओ ने बताया कि ठाकुरगंज नगर में होल्डिंग टैक्स से जमा होने वाले राजस्व की बढ़ोतरी व नगर विकास के लिए आनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने की व्यवस्था जल्द आरंभ की जाएगी. जिसके लिए टेंडर के माध्यम से उपयुक्त एंजेसी को कार्य दिया जाएगा. अभी ठाकुरगंज नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स के माध्यम से 11 लाख का राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से आनलाइन टैक्स देने की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए कवायद आरंभ की गई. कुछ समय बाद लोगो को यह सुविधा प्राप्त होगी. लोग घर बैठे ही आनलाइन के माध्यम से अपना होल्डिग टैक्स जमा कर सकेगे. लोगो को कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है