चहुंओर गूंज रहे होली के गीत
बाजारों में बिक रहे कई ब्रांड के हर्बल रंग

किशनगंज. होली के गीतों-गानों के साथ होली का रंग चढ़ गया है. चहुंओर होली के गीत गूंज रहे हैं. होली मिलन समारोह की भी धूम मची है. होली को लेकर घर में महिलाओं से लेकर बच्चे तक अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. वे रंगों के साथ यह भी प्लान कर रहे हैं कि इस बार कौन सी पिचकारी खरीदेंगे. बच्चे शॉट गन से लेकर एयर गन वाली पिचकारी लेने के लिए जिद कर रहे हैं. इस बार भी चीनी पिचकारी बाजारों में है. लेकिन अधिकांश लोग लोकल मेड पिचकारी ही ले रहे हैं. बाजारों में हर रेंज की पिचकारी आ गयी है. शहर के डे मार्केट, नेमचंद रोड, फलचौक, भगतटोली रोड, खगड़ा में रंगों व पिचकारी की अस्थाई दुकानें सजी है. इस बार बाजारों में हर्बल रंगों की डिमांड ज्यादा है. बाजारों में कई ब्रांड के हर्बल रंग बिक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है