15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान काम के बदले समान वेतन की मांग को ले होमगार्ड के जवानों ने दिया एक दिवसीय धरना

किशनांज में होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर शहर के टाउन हॉल के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. होमगार्ड जवान समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं.

किशनगंज.किशनांज में होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर शहर के टाउन हॉल के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. होमगार्ड जवान समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सरकार द्वारा मांगे नहीं माने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं एक दिवसीय धरना में शामिल दर्जनों की संख्या में जवानों का कहना है कि बिहार सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. इस वजह से हमलोग आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी करेंगे. मौके पर मौजूद जिला गृह रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमल कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में राज्य के गृह रक्षक अपने अपने जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के आदेश पर शांतिपूर्ण व लोकतंत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. वही संघ के जिला संरक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि संघ के राज्य, जिला मुख्यालय द्वारा कई बार गृह रक्षकों के समस्याओं का समाधान के लिए लिखित और मौखिक अनुरोध किया गया. बावजूद गृह रक्षकों के प्रति सरकार और प्रशासन का नजरिया उदासीन रहा है. उन्होंने कहा कि वे लोग सरकार के थाना, यातायात, शराब बंदी, बैंक, बिजली, नगर निगम, डाकघर, टेलीफोन,अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों में 24 घंटे सरकार के साथ काम करते हैं. 8 वर्षों से 774 रुपये दैनिक भत्ता दिया जाता है जो बढ़ती महंगाई के अनुरूप काफी कम है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में बिहार के अपेक्षा ज्यादा भत्ता और वेतन मद में भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट पटना ने अपने फैसले में समान काम का समान सुविधा देने का न्यायादेश पारित किया थाbमगर सरकार इस आदेश का अनदेखी कर रही है. मौके पर गृह रक्षकों ने ड्यूटी पर मौत अथवा पूर्ण दिव्यांग होने पर आश्रित को अनुकंपा का लाभ देने, बिहारी या दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाज ड्यूटी पर मानते हुए भत्ते का भुगतान करने, होम गाड कार्यालय में बैरेक, नल जल, शौचालय, स्नानागार एवं संघ कार्यालय की व्यवस्था सहित अन्य मांगों पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें