अपनी लंबित मांगों को ले आंदोलन के मूड में गृह रक्षक

र्षों से गृहरक्षकों का मांग लंबित है. जिसके कारण केन्द्रीय समिति के आह्वान पर सभी गृहरक्षक अपने-अपने जिलों में कर्त्तव्य पर रहते हुए 19 जुलाई से 23 जुलाई तक काला बिल्ला अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 8:49 PM

किशनगंज. वर्षों से गृहरक्षकों का मांग लंबित है. जिसके कारण केन्द्रीय समिति के आह्वान पर सभी गृहरक्षक अपने-अपने जिलों में कर्त्तव्य पर रहते हुए 19 जुलाई से 23 जुलाई तक काला बिल्ला अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे.दूसरे चरण में पांच अगस्त को राज्य के गृहरक्षक अपने-अपने जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्वय सेवक संघ के तत्वाधान में रैली प्रर्दशन करते हुए शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना देंगे और जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. इससे भी सरकार ने अपनी हठधर्मी छोडकर राज्य के गृहरक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं किया तो आगे केन्द्रीय समिति पटना के आदेशानुसार हम सभी जिला एवं राज्य के गृहरक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version