85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिये घर में मतदान की सुविधा
85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों व दिव्यांगजनों के लिये घर में मतदान की सुविधा
किशनगंज. लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अंतगर्त किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत दिनांक 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान की तिथि निर्धारित है जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि जिले के 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40% से अधिक दिव्यांगजन मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. डीएम सिंगला ने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंडों में कुल 12 चलंत मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. यह सभी मतदान दल 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को घर-घर जाकर उन सभी चिन्हित मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कराएंगे. गौरतलब है कि इस जिले में ऐसे चिन्हित वरिष्ट नागरिक की संख्या 163 एवं दिव्यांगजन की संख्या 44 है. जिन्होंने पूर्व में फोरम 12 डी के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा का अनुरोध किया था. इन मतदाताओं का फोरम 12 डी, सभी प्रखंड के सहायक निर्वाची प्रबंधक के द्वारा बीएलओ के माध्यम से वितरण किया गया था. इसके बाद चारों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में पोस्टल बैलेट निर्गत किया गया है.