लोक सभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय योगदान देने वाले थानाध्यक्ष, पत्रकार व कर्मियों को किया सम्मानित
लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पोठिया, पहाड़कट्टा, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष, पत्रकार एवं प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पोठिया.लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पोठिया, पहाड़कट्टा, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष, पत्रकार एवं प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मी बीएलओ को पोठिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आसिफ आलम एवं अंचल अधिकारी मोहित राज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई की. बीडीओ मो आसिफ आलम ने कहा की लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा जिसका नतीजा रहा की प्रखंड क्षेत्र में चुनाव के दौरान कहीं भी कोई हिंसा की घटना सामने नहीं आई. वही अंचल अधिकारी मोहित राज ने कहा की शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया इसके लिए आप सभी की जितनी प्रशंसा की जाए वह काम है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को और प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण करने को लेकर धन्यवाद जताया. वहीं उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया का सक्रिय सहयोग के चलते प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मदद मिली. मीडिया ने भी संवेदनशीलता से निर्वाचन प्रक्रिया के प्रचार- प्रसार में अपेक्षित सहयोग दिया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुठिया मोआसिफ आलम, अंचल अधिकारी मोहित राज, बीपीआरओ सादाब अनवर, पोठिया थानाध्यक्ष निशकांत कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं अर्राबड़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी, अनिमेष शर्मा, अभिषेक कुमार,त्रिपुरारी पाठक,सरवन कुमार,बंटी,विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है