राज्य निर्वाचन आयोग से शहरवासियों के हित में फैसला आने की उम्मीद : इम्तियाज

राज्य निर्वाचन आयोग से हमें पूरी उम्मीद है की किशनगंज वासियों के हित में फैसला आयेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:34 PM

किशनगंज. राज्य निर्वाचन आयोग से हमें पूरी उम्मीद है की किशनगंज वासियों के हित में फैसला आयेगा. हमारी लड़ाई कोई व्यक्तिगत नहीं है बल्कि सिद्धांत और उसूलों की है. इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उक्त बातें रविवार को लहरा चौक में प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिनिधि इम्तियाज नसर व पूर्व प्रत्याशी नगर परिषद अध्यक्ष दीपचंद रविदास ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में कही. इम्तियाज नसर ने कहा कि हमलोग आम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें चुनाव आयोग पर पूरा विश्वास है. वर्तमान नप अध्यक्ष ने नामांकन के दौरान अपने शपथ पत्र में तथ्य छुपाया है जिसकी सुनवायी चुनाव आयोग में चल रही है. नप अध्यक्ष प्रत्याशी दीप चंद रविदास ने कहा कि नगर परिषद में हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रहे है और शहर वासियों के हित में हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सत्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी. कुछ लोगों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि हम लोग सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम शहर वासियों के हित के लिए नगर परिषद का विकास चाहते हैं. प्रेसवार्ता में मसूद रजा खान आदि मौजूद थे. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि आरोप निराधार हैं. उन्हें भी चुनाव आयोग के फैसले पर पूरा भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version