13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल उपाधीक्षक के सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी का अनुमान

शहर के पश्चिम पाली में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा अनवर हुसैन के घर से लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है.

किशनगंज.शहर के पश्चिम पाली में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा अनवर हुसैन के घर से लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. घटना की जानकारी घरवालों को तब पता चली जब सोमवार की सुबह उनका स्टाफ बल्ब बंद करने गया तो किचेन का खिड़की टूटा देख इसकी जानकारी उन्हें दी. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग घर बंद कर बेटे का एडमिशन के लिए बाहर गए हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन के आवास में दूसरे तल्ले में किचन की खिड़की को तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर में सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर के चारों कमरे में हाथ साफ किया है. कमरे में रखे तीन से चार आलमारी का लॉक तोड़कर चोरी की गई है. साथ ही घर के बॉक्स पलंग को भी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गृहस्वामी दूसरे तल्ले में ही रहते है. गृहस्वामी डॉ हुसैन के शहर से बाहर रहने के कारण कितने रुपये की चोरी हुई है इसका आकलन नहीं किया जा सका है. फिलहाल चिकित्सक के रिश्तेदार चोरी हुए सामानों का आकलन कर रहे है. दरअसल सदर अस्पताल के डीएस डॉ अनवर हुसैन अपने बेटे के नामांकन के लिए छुट्टी लेकर दो दिन पूर्व शहर से बाहर गए थे. इस बीच रविवार की रात करीब दस बजे चिकित्सक के बंद पड़े घर में उनके एक कर्मी घर का लाइट जलाने वहां पहुंचे थे. लाइट जलाकर कर्मी वापस निकल गए. उस समय चोरी की घटना घटित नहीं हुई थी. अगले दिन सुबह उनके एक अन्य कर्मी एक सहकर्मी को लेकर सुबह करीब दस बजे के बाद घर का लाइट ऑफ करने पहुंचे तब जाकर घटना की जानकारी मिली. घटना की सूचना पर प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर धन प्रसाद, सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व प्रोवेशनर अवर निरीक्षक रवि शंकर घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को घटना की छानबीन का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें