किशनगंज की खबर…घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दामलबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित ढाडीबस्ती गांव में गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे हुई अगलगी में गांव के पांच घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:29 PM

पोठिया. पोठिया थाना क्षेत्र के दामलबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित ढाडीबस्ती गांव में गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे हुई अगलगी में गांव के पांच घर जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनसार अगलगी में मंगलू पिता अमीरुद्दीन, अनारु पिता मंगलू ,आलम शाह पिता मंगलू, अनेबुल पिता मंगलू व अनेशुल पिता मंगलू का आवासीय एवं रसोई घर व घर में रखा अनाज, महत्वपूर्ण कागजात व सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं चार बकरियों की झुलसने से मौत भी हो गयी. उधर सूचना मिलते ही पोठिया थाना से अग्निशमन वाहन ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस संबंध में पोठिया सीओ मोहित राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थल निरीक्षण के लिए कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट मंगवायी जा रही है. रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात सभी अग्निपीड़ित परिवारों को मुआवजे की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version