मुखिया ने आवास पर्यवेक्षक व पूर्व वार्ड सदस्य पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों ने आवास पर्यवेक्षक पर पूर्व वार्ड सदस्य के साथ मिलकर आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:13 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों ने आवास पर्यवेक्षक पर पूर्व वार्ड सदस्य के साथ मिलकर आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. इस आवेदन में मुखिया फरहत जहान ने आवास पर्यवेक्षक सहित पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा पंचायत के वार्ड न 7 में ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे थे.विरोध करने पर उक्त दोनों ने यह धमकी भी दी कि वे जो चाहेंगे वही होगा और इस वार्ड के किसी भी व्यक्ति का नाम आवास सूची में नहीं जोड़ा जायेगा. इस पूरे मामले में मुखिया और वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से तुरंत कार्रवाई की मांग की अन्यथा पंचायत के विकास कार्यो से खुद को अलग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version