सावन के दूसरे सोमवार को हरगौरी मंदिर में अपार भीड़, हर हर महादेव से गूंजता रहा शहर

हर हर महादेव से गूंजता रहा शहर

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 7:21 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर ठाकुरगंज प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. सुबह से ही उमस वाली गर्मी के बीच पवित्र शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, फल व मिष्ठान चढ़ाएं. आरती की और मन्नते भी मांगी. दिन भर खासकर महिलाएं व युवतियां शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए पहुंची. उपवास रख भगवान शिव की आराधना की. बता दें कि सावन माह को लेकर रंग-बिरंगे बल्बों से मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया. शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर जगमग हो उठे. कुछ मंदिरों में देर शाम भजन-कीर्तन भी चला. बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं मंदिर के पुजारी जयंतो गांगुली ने बताया कि मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक रही. इस बीच यहां हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया.पुजारी ने बताया कि इस बार सावन महीने में पांच सोमवारी है.

आज था विशेष दिन

इस दौरान हरगौरी मंदिर के पुजारी जयंतो गांगुली ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी और नवमी जिसे शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम तिथि माना जाता है. दूसरी सोमवारी को दिन और तिथि के इस दुर्लभ संयोग पर पवित्र शिव लिंग की आराधना से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती दूसरी सोमवारी के इसी खास महत्व के कारण आज मंदिर में अहले सुबह से ही अपार भीड़ जुटी है.

ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन के दूसरी सोमवारी को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ दिखीं. सबसे ज्यादा महिला व नवयुवतियां शिवालयों में दिखीं. प्रखंड के हर शिव मंदिर में विशेष महाशिव अनुष्ठान का आयोजन हुआ.

सैकड़ों श्रद्धालू ने किया प्रसाद ग्रहण

सोमवार को भी हरगौरी मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. भंडारे के आयोजन में सर्व समाज की भूमिका रहती है. मंदिर के स्वयंसेवक ही प्रसाद का वितरण करते है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version