बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ बनायी मानव शृंखला

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोक शिक्षा समिति बिहार के पहल पर विद्यालय द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:42 PM
an image

किशनगंज. शनिवार को प्रखंड के मंगुरा पंचायत स्थित पार्वती सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय राजेन्द्र नगर टप्पूहाट में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोक शिक्षा समिति बिहार के पहल पर विद्यालय द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर झा ने बताया कि इस मानव श्रृंखला में विद्यालय में पढ़ रहे सभी भैया बहनों व विद्यालय समिति के सदस्य सहित अभिभावकों ने इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया. प्रधानाचार्य श्री झा ने बताया कि पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है. हिंदू साधुओं की गिरफ्तारी और वहां रह रहे हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है.बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर में हो रहे अत्याचार के विरोध में लोक शिक्षा समिति की पहल पर शनिवार मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.जिसमें विद्यालय के सभी आचार्य और छात्र-छात्रायें शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version