पति व ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़तना का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

हिम्मतनगर पंचायत की रहने वाली महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:10 PM
an image

किशनगंज. महिला थाना किशनगंज में कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत की रहने वाली महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी दो वर्ष पूर्व कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर के रहने वाले जवाहिर से हुई थी. शादी के बाद से ही पीड़िता अपने मायके में रहती थी. पति का भी घर में आना जाना था. इस दौरान एक बच्ची ने जन्म लिया. कुछ दिनों बाद पीड़िता का पति बाहर कमाने चला गया. जब बाहर से आया तब पीड़िता महिला ने आरोपित पति से अपने ससुराल ले जाने की बात की. तब आरोपित पति ने महिला के घर वालों से एक बाइक व दो भरी सोना दहेज के रूप में मांगने को कहा. इसके बाद आरोपित पति अपनी पत्नी को साथ लिए बिना अपने घर चले गए. कुछ दिन बाद आरोपित पति ने अपनी पत्नी को अपने घर बुलाया. पीड़ित महिला अपने ससुराल चली गई. ससुराल पहुंचने पर ससुराल के लोगों ने महिला के साथ मारपीट की और दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल दिया. थक हार कर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version