दो बाइक की टक्कर में पति-पत्नी घायल, रास्ते में पति ने तोड़ा दम
प्रतिनिधि, पोठिया
किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित अर्राबाड़ी शेरशाहवादी टोला के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान पति की मौत रास्ते में हो गई. जबकि पत्नी को पूर्णिया में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है. दरअसल यह सड़क हादसा गुरुवार को तकरीबन 6:30 बजे सुबह उस समय हुई, जब कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य नसीम अख्तर 55 वर्षीय अपनी पत्नी साहिबा बेगम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने शाली के यहां जा रहे थे. इसी क्रम में किशनगंज पहुंचने से पहले अर्राबाड़ी के समीप किशनगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित बाइक सीधे नसीम अख्तर की मोटरसाइकिल से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों का भी दिल दहल उठा. दोनों पति-पत्नी सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गए. रायपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य जोगेन मुर्मू ने घटना की सूचना परिजनों तथा छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल एंबुलेंस को दी. कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर एंबुलेंस तथा परिजन पहुंच गए. स्वजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए किशनगंज ले गए. जहां चिकित्सकों ने नसीम अख्तर की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया. लेकिन घायल नसीम अख्तर पूर्णिया पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तौड़ दिया. वहीं मृतक की पत्नी साहेबा खातून के सिर पर गहरी चोट लगी है, साथ ही शरीर के अन्य भागों पर भी गहरी चोट आयी है, जिसका इलाज पूर्णिया में चल रहा है. प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद अपने पैतृक गांव पहुंचेगा. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत एक बेटी व 3 बेटा छोड़ गए हैं. मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो वहीं पूर्व समिति सदस्य की मौत पर कोल्था पंचायत में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है