18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं भी जनप्रतिनिधि रहा हूं, मैं समाज में उनकी भूमिका से बखूबी अवगत हूं: राज्यपाल

शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया.

किशनगंज.शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. कार्यक्रम की शुरआत राष्ट्र गान के साथ हुई. इसके बाद बिहार के राज्यपाल श्री आर्लेकर, लेडी गवर्नर व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा गमले में पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में डीएम विशाल राज ने राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर को मिथिला पेंटिंग भेंट की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि मैं गोआ राज्य से स्वयं जनप्रतिनिधि रहा हूं. मुझे मालूम है कि जनप्रतिनिधि को जनता का व्यवहार, उनकी सोच, किस घर में क्या हो रहा है, उनके सुख- दुख सबकी जानकारी होती है. वह समाज में महती भूमिका निभाते है. इसलिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर अलग सा अनुभव होता है. राज्यपाल ने कहा कि यहां की गंगा- जमुनी तहजीब और एकता देखकर काफी अच्छा लगा. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार गणतंत्र की जननी है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि पहली बार कोई महामहिम जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर रहे है. उन्होंने राज्यपाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपने त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को याद किया. इसके लिए आभारी है व उन्हें धन्यवाद देते है. उन्होंने कहा कि किशनगंज जो भी आते है तो यहां किशनगंज के होकर रह जाते है. यहां के जनप्रतिनिधियों के दिलों ने इंसानियत की भावना भरी है. पूरे देश को गंगा- जमुनी तहजीब की सीख किशनगंज देता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम, डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ज़फर आलम सहित बड़ी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधि मौजूद थे. जबकि मंच का संचालन प्रो सजल प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें