मैं दंगा करने वालों को रोकने आया हूं : गिरिराज

किशनगंज पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आया हूं कि दंगा करने वालों को रोकने के लिए.यात्रा को लेकर माहौल बिगाड़ने के विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि कि चार जिलों से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा कर आ रहा हूं. कितने लोगो का लाश गिरा, कहां- कहां दंगा हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:28 PM

हिंदुओं को संगठित रखना यात्रा का उद्देश्य किशनगंज. मैं आया हूँ कि दंगा करने वालों को रोकने के लिए. किशनगंज पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने यात्रा को लेकर माहौल बिगाड़ने के विपक्ष के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि कि चार जिलों से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा कर आ रहा हूं. कितने लोगो का लाश गिरा, कहां- कहां दंगा हुआ. इससे पहले किशनगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विभिन्न हिन्दू संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह सीमांचल नहीं मिथिलांचल है. यह हिन्दू स्वाभिमान यात्रा है. इसमें हिन्दुओं को संगठित रखना, एक रखना. इसी उद्देश्य से प्रथम चरण में भागलपुर से किशनगंज पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version