तय रूट से ही होगा प्रतिमा विसर्जन, आयोजन की दें जानकारी

तय रूट से ही होगा प्रतिमा विसर्जन, आयोजन की दें जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:23 PM

सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किशनगंज. सदर थाना परिसर में शनिवार को गणतंत्र दिवस ,सरस्वती पूजा व शब -ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार ,सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूद थे. बैठक में सभी पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में अधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधिगण, नागरिक एकता मंच के सदस्यगण व पूजा कमेटी से जुड़े लोग शामिल थे. बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब वाला जिला माना जाता है. ये लोग सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाते आ रहे हैं. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में बड़े पूजा पंडाल वाले प्रतिमा विसर्जन तय रूट में ही करेंगे. थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती पूजा कई जगह पर होती है. मुख्य जगहों के साथ साथ गली मोहल्लों में भी बड़े पैमाने पर सरस्वती पूजा होती है इसीलिए सभी से अनुरोध है कि पूजा की जानकारी थाना को अवश्य दें. जो भी पूजा समिति बड़ा पंडाल या आयोजन कर रहे हैं. वे सूचना अवश्य दे जिससे सुरक्षा मुहैया कराया जा सके. सभ्य तरीके से पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करे. किसी भी त्यौहार को सम्पन्न करवाने में सभी की अपनी भागीदारी होती है. बैठक में सीओ राहुल कुमार, पार्षद कलीमुद्दीन, वरिष्ठ जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष लख्खा सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, अखलाकुर रहमान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version