बहादुरगंज. बहादुरगंज प्रखंड के जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बाढ़ नियंत्रण एवं जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर सुखाड़ के समय होने वाले नदी कटाव निरोधी कार्य किये जाने की मांग की है. इससे पूर्व उन्हें कटाव स्थलों की सूची समर्पित कर दिया गया था. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को अवगत करते हुए कहा कि पिछले दिनों आए बाढ़ ने हमारे क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है जिससे दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हो चुके है एवं ग्रामीण विस्थापितरों का जीवन जीने को मजबूर है. प्रखंड के पहटगांव, सतमेढ़ी, डोरियाटोली, युनुसटोला,नवटोली, मूसलडांगा, खाड़ीटोला मूसलडंगा, दुर्गापुर, छोटा दुर्गापुर, सखुआबाड़ी, बालूटोला, महादलित टोला, बोचागाड़ी, निशन्द्रा सड़क इत्यादि गांव कनकई एवं रतवा नदी की चपेट में है, यदि समय रहते सुखाड़ के व्यक्त कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया तो दर्जनों गांव का नमो निशान नक्शा से मिट जाएगा. श्री आलम ने कहा कि यदि इस बार एक भी गांव कटाव निरोधी कार्य से छूटा तो लोग सड़क पर उतरने में देरी नहीं करेंगे और जनांदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है